छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने सवर्ण आयोग गठन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजा पत्र *********************************युगान्तर टाईम - युगांतर टाइम !! YUGANTAR TIME

Breaking

ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Technology

author1. हम सत्य-साधक और कहानीकार हैं 2. हम पत्रकार, डिजाइनर और प्रौद्योगिकीविद हैं, जो दुनिया को सूचित करने, संलग्न करने और सशक्त बनाने के मिशन से एकजुट हैं। 3. हम अपनी पत्रकारिता और अपने उत्पादों में उत्कृष्टता के लिए खड़े हैं। हम आपकी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कृपया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी खबरों को शेयर, कमेंट और लाइक करें। मेरे समाचार अपडेट के संबंध में कोई शिकायत कृपया मेरे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें.
Learn More →


गुरुवार, 26 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने सवर्ण आयोग गठन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजा पत्र *********************************युगान्तर टाईम


वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश में सवर्ण बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है और अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी ब्राह्मण क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की है।

*सवर्ण संघर्ष समिति की बैठक बहुत जल्द रायपुर में - संदीप तिवारी
          
    रायपुर (छ.ग.)। छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने कहा कि पूरे भारत देश में विभिन्न आयोगों के गठन के बीच सवर्ण आयोग गठित करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। संदीप तिवारी के संयोजकत्व में बकायदा सवर्ण संघर्ष समिति का भी गठन कर लिया गया है। जिसमें पूरे भारतदेश के सवर्ण समुदाय के काफी संख्या में लोग जुड़ने लगे हैं। समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने बताया, सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर बहुत जल्द रायपुर में एक बैठक रखी जा रही है, जहाँ हर जिले के सवर्ण समुदाय से संबंध रखने वाले जातिवर्ग के लोग इकट्ठा होंगे। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने जारी बयान में कहा कि देश की जनसंख्या में सामान्य वर्ग की जनसंख्या 31 प्रतिशत है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 08 प्रतिशत सवर्ण समाज के लोग निवासरत् हैं। जबकि इनसे भी कम प्रतिशत के समाज के लोगों के उत्थान के लिए उनके समाज का निगम मण्डल बनाया गया है। सवर्ण समाज की भावनाओं को देखते हुए 2023 में मध्यप्रदेश में सवर्ण बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है और अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी ब्राह्मण क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की है, इसीलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी सवर्ण आयोग का गठन आवश्यक है। सवर्ण लोगों को भी राजनीति में सामाजिक रूप से राजनीतिक महत्व देने इस समुदाय के लोग इसकी मांग कर रहे हैं। पूरे भारत में ऐसा एक भी राज्य नहीं है जहाँ सवर्णों की उपस्थिति न हो, बल्कि यही वह वर्ग है जो राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आयी है। ऐसे में इतने बड़े वर्ग को उपेक्षित रखना न्यायोचित नहीं होगा। उन्होंने कहा, जब से सवर्ण आयोग गठन करने की मांग उठी है, पूरे देश भर के लोग मेरे संपर्क में हैं और वे चाहते हैं कि सवर्ण लोगों को भी एक आयोग गठित कर उन्हें सम्मान दिया जाए। संदीप तिवारी ने कहा, इसे लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसमें पूरे भारत देश के सवर्ण लोगों को इस बैनर पर अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएगा। अभी पूरे देश से लोग मुझसे संपर्क कर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस आयोग के गठन से सवर्ण समाज को एक नई दिशा मिलेगी जिससे सामाजिक स्तर पर कार्य करने का मौका मिलेगा। इस आयोग के माध्यम से कई तरह की योजनाओं को प्रारंभ कर समाज के हर तबके के लोगों को सहयोग करने का मौका मिलेगा, ताकि समाज के मुख्य धारा से इन्हें जोड़कर रखा जा सके। इसीलिए आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को पत्र प्रेषित कर सवर्ण समाज के जनभावना को ध्यान में रखते हुए सवर्ण समाज आयोग जल्द से जल्द बनाने की मांग उठाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AD HERE

AD HERE
AD HERE

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Advertisement

6/slider/मध्यप्रदेश

Pages